विश्व तंबाकू निषेध दिवस
तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 माई को मनाया जाता है।इस दिवस को मनाये जाने कारण है कि लोगों को जागरूक कराना है ताकि किसी कैंसर जैसे खतरनाक बिमारी न हो, एवं स्वास्थ्य में गंभीर समस्या न हो,,इसी उद्देश्य से हर साल मानई जाती है।
कई लोगों को धूम्रपान करने की आदत होती है या तो धूम्रपान करने वालों से संपर्क में आने से कैंसर जैसे बिमारियों हों जाती है।इस तंबाकू के कारण हर साल लाखों लोगों का जान चली जाती है।
धुम्रपान के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें धुम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल अलग अलग थीम लेकर लोगों में जागरूकता करते हैं।इस साल के थीम 2022 —"तंबाकू:-हमारे पर्यावरण के लिए खतरा"। इस साल का अभियान इसी उद्देश्य से तंबाकू के पर्यावरण प्रभाव खेती, उत्पादन,वितरण और कचरे से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।
तंबाकू से आपके और आपके चाहने वालों को भी खतरा बन सकता है।
क्यों मानते हैं धुम्रपान निषेध दिवस
धुम्रपान निषेध दिवस पुरे विश्व भर में मानते हैं क्योंकि इसके खौफ पुरे विश्व भर में फैला गया है जिसे आने वाली पीढ़ियों को भी खतरा बन सकता है।
हर साल हर एक नयी थीम लेकर नशें की लत, धुम्रपान एवं तंबाकू छुड़ने के उद्देश्य से लेकर धुम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है।।
इस सबका असर छोटे छोटे बच्चों तक पहुंच जाती है !!!!!
जोहार 🙏


1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंJohar