तारीखें क्यों हो जाती है महत्वपूर्ण

 तारीखें क्यों हो जाती है महत्वपूर्ण



हम अपने क्लैडंर को देखते हैं कि कुछ तारीखें को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।इसका कारण यह भी हो सकता है कि हमलोग का जिंदगी में उस तिथि का महत्वकांक्षा, घटना या यादें जुड़ें हो।

उदहारण के तौर पर किसी का जन्मदिन, विवाह कि सालगिराह हो, पुण्यतिथि, पर्व त्यौहार हो,,,,,


इन घटनाओं से संबंधित तिथि को जिंदगी में एक विशेष रुप से याद करके रखते हैं।तिथि स्वयं अपने आप में महत्वपूर्ण नहीं होता है, लेकिन जब उस तिथि से किसी का यादें जुड़ जाती है, तो वह तिथि यादगार बन जाता है।

जब हम अध्ययन का विषय बदल देते हैं तो हमारा ध्यान नये मुद्दे पर चला जाता है।इस परिस्थिति में महत्वपूर्ण तारीखें भी बदल जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ